
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में भाई-बहन की हत्या के सनसपटना में भाई-बहन की हत्या का पर्दाफाश, रिश्तेदार सहित 7 गिरफ्तारनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिश्तेदार समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छानबीन जारी है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व नगवां गांव स्थित एक घर से दो बच्चों के शव बरामद किए गए थे। दोनों की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमों को जांच में लगाया गया था।
जांच के क्रम में पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें पीड़ित परिवार का एक रिश्तेदार भी शामिल है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या की योजना पीड़ित परिवार के जान-पहचान के कुछ व्यक्तियों ने मिलकर बनाई और वारदात को अंजाम दिया।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके कबूलनामे के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने घटना से जुड़े सबूत भी बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
गांव में इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज