
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)भलुअनी ब्लॉक के शिवाजी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पीएसपी सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया एवं एमडीए अभियान के प्रति जागरूक किया। सीएचओ गुंजन, एएनएम रिंकी व आशा संगिनी राधिका देवी ने पोस्टर-बैनर के माध्यम से जानकारी दी। छात्रों ने “एक खुराक खाएंगे, फाइलेरिया दूर भगाएंगे” का संकल्प लिया। जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने बताया कि 10 अगस्त से एमडीए अभियान चलेगा, जिसमें आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी। दवा खाना खाने के बाद ही लें और मच्छर से बचाव हेतु सतर्क रहें।