Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedतेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान, घर लौटते वक्त हुआ...

तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान, घर लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)कोतवाली थानांतर्गत नगरवा-घुस पिपरपती रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक अनिल की जान चली गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पहचान खुखुन्दू थाना क्षेत्र के करवाता निवासी अनिल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय अनिल शुक्रवार को अपने निजी कार्य से शहर आया हुआ था। कार्य निपटाने के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह नगरवा-घुस पिपरपती रोड के पास पहुंचा, एक तेज रफ्तार सफेद कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनिल मौके पर ही गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरवा-घुस पिपरपती रोड पर अकसर तेज रफ्तार वाहन बेलगाम दौड़ते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा वाहन भा बरामद कर ली है चालक की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments