बुद्ध कॉलोनी स्थित सरकारी आवास की घटना, जांच में जुटी पुलिस

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी पटना में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मृतक कांस्टेबल की पहचान अशोक कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पटना में ही पदस्थापित थे। उनका शव बुद्ध कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास में पंखे से लटका हुआ मिला।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को जब काफी देर तक कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह ने दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों और पड़ोसियों को शंका हुई। इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया, तो वह पंखे से लटके पाए गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कानून व्यवस्था-1, कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह निजी कारणों से मानसिक तनाव में थे, हालांकि पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।
इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज