पुलिस की तत्परता से खुला सनसनीखेज हत्या का राज, असलहा और बाइक बरामद

मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मवाना क्षेत्र के शिवनगर जुड्डी मोहल्ले में हुए सुनील हत्याकांड के दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत का माहौल कुछ हद तक कम हुआ है। दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई को शिवनगर जुड्डी मोहल्ले निवासी सुनील (37) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी।
गुरुवार तड़के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या में वांछित आरोपी मवाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए और उन्हें पकड़ लिया गया। उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एएसपी ग्रामीण राकेश मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्रीय जनता के सहयोग और सतर्कता के कारण संभव हो पाई। उन्होंने जनता से अपील की कि अपराधियों के बारे में सूचना देने में संकोच न करें, पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब घटना में प्रयुक्त असलहे और संभावित साजिश की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है।