Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedसड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए कड़े निर्देश

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए कड़े निर्देश

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा पूर्व में दिए गए निर्देशों की विभागवार समीक्षा की गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने एनएचएआई मार्ग के किनारे झाड़ियों की सफाई, पटरी और नाली की मरम्मत, अवैध कट्स आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका खलीलाबाद और एनएचएआई के प्रतिनिधियों को झाड़ियों की नियमित सफाई सुनिश्चित कराने को कहा।
एआरटीओ और यातायात पुलिस अधिकारी ने अवगत कराया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 194 वाहन मालिकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं और 1143 वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगवाई गई हैं। जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच के भी निर्देश दिए।
बैठक में डंपिंग यार्ड और टैक्सी स्टैंड से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा हुई। नगर पालिका द्वारा नेदुला और इंडस्ट्रियल एरिया में टैक्सी स्टैंड प्रस्तावित कर उच्च स्तर पर भेजा गया है। एनएचएआई मार्ग पर दुर्घटनाओं की स्थिति में एम्बुलेंस की उपलब्धता की पुष्टि की गई, जबकि क्रेन की अनुपलब्धता की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने क्रेन की शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा।
सड़क किनारे नो-पार्किंग व गलत दिशा में खड़े वाहनों के विरुद्ध नियमित जांच और चालान की कार्रवाई के निर्देश देते हुए डीएम ने ट्रैक्टर-ट्रालियों समेत सभी मालवाहक वाहनों के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर पट्टी लगाने का अभियान चलाने को कहा।
डीएम ने सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट, स्पष्ट संकेतक तथा अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि ब्लैक स्पॉट्स पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाए जाएं और सीट बेल्ट व हेलमेट प्रयोग को लेकर प्रचार-प्रसार अभियान तेज किया जाए। नियमों की अनदेखी करने वालों पर चालान की कार्रवाई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments