राजापाकड़। कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) सोमवार को तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत सेमरा हर्दोपट्टी में आयोजित दीवाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में सपही की टीम ने सीपी हास्पीटल कुबेरस्थान को 70 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। टास जीतकर सीपी हास्पीटल की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सपही की टीम ने निर्धारित ओवरों में 150 रनों का स्कोर बनाया। बल्लेबाज छोटू ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान किया। जवाब में खेलने उतरी सीपी हास्पीटल कुबेरस्थान की टीम महज 70 रनों पर आलआउट हो गई। सपही के बल्लेबाज छोटू मैन आफ दी मैच बने। अरविंद सिंह व वरुण सिंह ने अंपायरिंग व राजन सिंह ने कमेंट्री की। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, आदित्य सिंह, सिन्नू सिंह, अनुज सिंह, प्रिंस सिंह आदि मौजूद रहे।
कुबेरस्थान को 70 रनों से हरा सेमीफाइनल में पहुंची सपही की टीम
RELATED ARTICLES