
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर परिसर में सावन मेले के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मौत के कुएं में करतब दिखा रहा एक युवक बाइक से असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। यह हादसा तब हुआ जब सैकड़ों दर्शक मौत के कुएं का रोमांचक नजारा देख रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करतब के दौरान बाइक की गति तेज थी और संतुलन बिगड़ने पर युवक सीधा कुएं की सतह पर जा गिरा। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद भी बाइक बिना चालक सवार के दीवारों पर करीब घंटों तक चक्कर लगाती रही, जिससे खड़े दर्शकों में हड़कंप मच गया। कई लोग डर के मारे पीछे हटते समय गिरते-गिरते बचे। मेला आयोजकों और मौके पर मौजूद कुछ साहसी युवकों ने घायल युवक को बाहर निकाला। युवक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना ने मेला स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। न तो मौके पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी थे, न ही मेडिकल टीम की व्यवस्था दिखाई दी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया, वरना सैकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी।