मालदह उपकेंद्र को सिकंदरपुर तहसील से जोड़ा जाएगा, बेल्थरारोड को कर्रमोता 132/133 के वी ए से
सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। मालदह क्षेत्र के 7300 शो बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। लगातार हो रही ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। बिजली विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मालदह स्थित विद्युत उपकेंद्र को सिकंदरपुर तहसील से जोड़ने का काम जारी है। एसडीओ अजय कुमार सरोज ने बताया कि यह कार्य अगले दो माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारु हो जाएगी और बार-बार आने वाली दिक्कतों से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी। अधिकारियों ने कहा कि नई लाइन कनेक्शन और तकनीकी बदलावों से पावर सप्लाई की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। बेल्थरा रोड क्षेत्र में भी सुधार की योजना में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए इसे कर्रमोता लाइन से जोड़ने की योजना तैयार की गई है। कार्य पूरा होने के बाद इस क्षेत्र में वोल्टेज ड्रॉप और लोड शेडिंग की समस्याएं काफी हद तक समाप्त हो जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि नई लाइन कनेक्शन से बिजली का लोड संतुलित होगा और उपभोक्ताओं को स्थिर बिजली मिलेगी। इस सुधार से स्थानीय व्यापारियों, छात्रों और घरेलू उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत मिलेगी। अधिकारियों ने दी जानकारी एसडीओ ने बताया कि विभागीय टीम तेजी से काम कर रही है और यह योजना उपभोक्ताओं के हित में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि कार्य के दौरान अस्थायी बिजली बाधाओं को लेकर धैर्य बनाए रखें, क्योंकि यह स्थायी समाधान के लिए आवश्यक है।