प्रेम संबंधों का मामला आया सामने

फतेहपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई की महिला की हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका को उसका पड़ोसी और कथित प्रेमी सर्वेश निषाद सब्जी खरीदने के बहाने बाजार ले गया था। लेकिन बाजार पहुंचने के बाद महिला रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई।

महिला का शव मंगलवार सुबह गांव के ही एक सुनसान स्थान पर पड़ा मिला, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या का आरोप सर्वेश निषाद पर लगाते हुए बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से कथित प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल के दिनों में विवाद भी चल रहा था। परिजन इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही किशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।

स्थानीय लोगों में रोष:
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज में असुरक्षा का भाव पैदा करती हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही पूरी तस्वीर स्पष्ट होगी।