
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के नेतृत्व में देवरिया जनपद में मंगलवार की सुबह 05:00 बजे से 08:00 बजे तक विशेष “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा का भरोसा दिलाना और विधिविरुद्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना रहा।अभियान के दौरान जिले के सभी थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पार्कों, सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से बातचीत की गई, उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन जांच की गई।पुलिस की यह पहल सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने, छोटे-मोटे विवादों को मौके पर ही सुलझाने और ‘मित्र पुलिसिंग’ की भावना को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी कार्रवाई की, जिनमें शामिल हैं:चोरी की आशंका वाले वाहनों की तलाशी,तीन सवारी व नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर कार्रवाई ,मोडिफाइड साइलेंसर व तेज आवाज वाले वाहनों पर जुर्माना,महिलाओं और बच्चियों से छेड़खानी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम,अवैध असलहा और मादक पदार्थों की धरपकड़ा।जनपद भर में कुल 23 स्थानों पर अभियान चलाया गया, जिसमें 482 व्यक्तियों और 268 वाहनों की जांच की गई। कुछ जनसामान्य ने पुलिस की इस पहल की प्रशंसा करते हुए मॉर्निंग वॉक के दौरान स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहें ताकि जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके