
भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) बहराइच में तैनात आरक्षी चालक अब्दुल कलाम कि अचानक तबीयत खराब होने से असामयिक दुखद निधन हो गया। पीएससी में तैनात भागलपुर बलिया दक्षिण के अब्दुल कलाम अब नहीं रहे।
भागलपुर बलिया दक्षिण के पीएससी में तैनात वर्ष 1993 में आरक्षी पीएससी पद पर भर्ती एवं वर्तमान में जनपद बहराइच में तैनात इस आरक्षी चालक अब्दुल कलाम का अचानक तबीयत खराब होने से, असामयिक दुखद मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी बेगम खातून वह बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। अब्दुल कलाम के चार बेटे नौशाद छोटा है, इरशाद, दिलशाद, शहजाद है घर वालों को उनकी मृत्यु की सूचना रविवार को लगभग 3:00 बजे मिली। चुकी देर शाम 8:00 बजे उनके पार्थिव शरीर को ग्राम बलिया जिला देवरिया लाया गया। रात में पुलिस के लगभग 17-18 जवान पहुंचे और सोमवार के सुबह गांव के ईदगाह के (कब्रिस्तान) में सम्मान के साथ मिट्टी दी गई।