(परवीन यादव की रिपोर्ट)

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा चंद्रभान ग्राम सभा के देवराड टोले पर सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 21 वर्षीय राजन गिरी पुत्र कन्हैया गिरी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजन ने किसी अज्ञात कारणवश घर के अंदर ही कपड़े का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और स्थानीय लोग कुछ भी स्पष्ट कहने की स्थिति में नहीं हैं, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजने की तैयारी की गई है। घटना स्थल पर एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।