ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी से आक्रोश, परशुराम सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी से आक्रोश, परशुराम सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी

मऊ (राष्ट्र की परम्परा )फूलन देवी शहादत दिवस कार्यक्रम के दौरान सीताराम यादव द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारी बवाल खड़ा हो गया है। उनके बयान से समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है।

बीएसएस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन मऊ जनपद में बड़ा आंदोलन करेगा।

पंडित पांडेय ने कहा कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से ब्राह्मण समाज को निशाना बना रहे हैं, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से सीताराम यादव पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है।

परशुराम सेना ने स्पष्ट किया है कि अगर प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो संगठन सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगा।