
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा खेल डेस्क) एशिया कप 2025 को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर शनिवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा की। इस बार यह प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में खेली जाएगी और इसका आयोजन 9 से 28 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।
सबसे बड़ा रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेला जाएगा। क्रिकेट जगत की दो चिरप्रतिद्वंद्वी टीमें एक ही ग्रुप में रखी गई हैं, जिससे ग्रुप स्टेज में ही हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।
टूर्नामेंट का प्रारूप और भागीदार टीमें:
एशिया कप 2025 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे।भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है। दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान को रखा गया है।ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 और फाइनल मुकाबले होंगे।
महत्वपूर्ण तारीखें: 9 से 28 सितंबर 2025 प्रारूप: टी20 भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला: 14 सितंबर
क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हमेशा से ही क्रिकेट की दुनिया में विशेष महत्व रखता है। ऐसे में 14 सितंबर की तारीख को लेकर प्रशंसकों में पहले से ही भारी उत्सुकता देखी जा रही है। एशिया कप के जरिए दोनों टीमें आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों को भी मजबूती देंगी।
एसीसी की ओर से जल्द ही मैचों के स्थलों और समय की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश