पर्थ में खेलेगी चार मैचों की सीरीज

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा खेल डेस्क) एशिया कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के तहत भारतीय पुरुष हॉकी टीम आगामी अगस्त में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह 15 से 21 अगस्त तक पर्थ में चार मैचों की सीरीज खेलेगी। यह दौरा टीम के लिए एशिया कप से पूर्व महत्वपूर्ण अभ्यास अवसर होगा, जिससे खिलाड़ियों की फार्म और संयोजन को परखने में मदद मिलेगी।
विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज भारत की टीम का सामना छठे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबले 15, 16, 19 और 21 अगस्त को पर्थ के प्रतिष्ठित हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारतीय हॉकी महासंघ के अनुसार, यह दौरा टीम को उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने का एक अहम कदम है। कोच क्रेग फुल्टन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने हाल के महीनों में रचनात्मक और आक्रामक हॉकी खेली है, और अब ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और बढ़ावा मिलेगा।
टीम प्रबंधन इस दौरे को आगामी एशिया कप और भविष्य की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए सही संयोजन तय करने का एक सुनहरा अवसर मान रहा है। इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों के साथ कुछ युवा चेहरों को भी मौका दिए जाने की संभावना है।
ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम विश्व हॉकी की शीर्ष टीमों में शुमार है और उनके खिलाफ खेलना हमेशा एक चुनौतीपूर्ण अनुभव होता है। पिछली श्रृंखला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले बेहद प्रतिस्पर्धी रहे थे।
भारतीय टीम के कप्तान ने इस अवसर को लेकर कहा, “ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेलना हमेशा कठिन होता है, लेकिन यही मुकाबले हमें मानसिक और तकनीकी रूप से मजबूत बनाते हैं। एशिया कप से पहले यह दौरा हमें उच्च स्तरीय तैयारी का मौका देगा।”गौरतलब है कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम की अंतिम घोषणा इसी दौरे के बाद की जाएगी।
चार मैचों की सीरीज कार्यक्रम (पर्थ, ऑस्ट्रेलिया): पहला मैच: 15 अगस्त,दूसरा मैच: 16 अगस्त,तीसरा मैच: 19 अगस्त,चौथा मैच: 21 अगस्त
भारतीय हॉकी प्रेमियों की निगाहें अब इस दौरे पर टिकी हैं, जिससे टीम की तैयारियों का असली आकलन हो सकेगा।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश