
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत और परिवहन सुविधा के विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाते हुए, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ब्लू लाइन मेट्रो का गाजियाबाद तक विस्तार करने का प्रस्ताव रखा है। इस परियोजना के तहत नोएडा और गाजियाबाद के बीच कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाया जाएगा, जिससे न केवल यात्रा सुगम होगी बल्कि प्रमुख शहरी क्षेत्रों में यातायात की भीड़भाड़ में भी कमी आने की उम्मीद है।
डीएमआरसी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए चार नए मेट्रो स्टेशनों के निर्माण का प्रस्ताव किया है। इसके तहत एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु डीएमआरसी ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) से सैद्धांतिक मंजूरी का औपचारिक अनुरोध किया है। मंजूरी मिलने के बाद डीपीआर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की योजना बनाई जाएगी।
परियोजना के संभावित लाभ:
यात्रियों को बड़ी राहत: नोएडा और गाजियाबाद के बीच निर्बाध मेट्रो सेवा मिलने से लाखों दैनिक यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
यातायात दबाव में कमी: सड़क यातायात का बोझ घटेगा, जिससे शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति में सुधार आएगा।
विकास को मिलेगा बढ़ावा: इस कॉरिडोर से जुड़े क्षेत्रों में आर्थिक और आधारभूत ढांचे के विकास को नई गति मिलेगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन द्वारका से नोएडा सिटी सेंटर और वैशाली तक संचालित है। यदि प्रस्तावित विस्तार को मंजूरी मिलती है तो नोएडा और गाजियाबाद के बीच यह एक नया कॉरिडोर जोड़ेगा जो शहर की रफ्तार को और तेज करेगा।
जीडीए के अधिकारियों ने बताया कि डीएमआरसी का प्रस्ताव प्राधिकरण के समक्ष विचाराधीन है और इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। मंजूरी मिलते ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर वित्तीय, तकनीकी और भू-आधारित पहलुओं पर गहन अध्ययन शुरू किया जाएगा।
