देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रुद्रपुर पुलिस ने 28 जून को फतेहपुर गांव में हुए हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त राहुल हरिजन उर्फ विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एसपी विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। आरोपी को उसके घर से पकड़ा गया।उल्लेखनीय है कि मृतक धनंजय पाल का शव उनके स्कूल के बरामदे में मिला था। पुलिस ने अब तक इस मामले से जुड़े सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।