Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedभयंकर बारिश को लेकर अलर्ट जारी, बिहार के 11 जिलों में ऑरेंज...

भयंकर बारिश को लेकर अलर्ट जारी, बिहार के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी

पटना, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों की उमस और गर्मी के बाद राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। लगातार हो रही वर्षा ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं अब बाढ़ और जलजमाव की आशंका भी बढ़ गई है।

इस बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 11 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आगामी 24 से 48 घंटे तक भयंकर बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है।

अलर्ट वाले जिले: पटना, ,नालंदा,भोजपुर,बक्सर,रोहतास,भभुआ (कैमूर),औरंगाबाद,अरवल,जहानाबाद,गया,शेखपुरा

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और पूर्वी हवाओं के चलते मानसूनी गतिविधियों में तीव्रता आई है। जिससे इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिकों ने बताया कि 26 जुलाई से 28 जुलाई तक इन क्षेत्रों में लगातार बारिश हो सकती है। खासकर दोपहर और देर शाम के समय वज्रपात और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना अधिक है।

प्रशासन और नागरिकों से अपील: खुले मैदान और ऊँचे स्थानों पर न जाएं।,बिजली की गड़गड़ाहट सुनते ही सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।ग्रामीण इलाकों में खेतों में काम करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें। बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments