बख्तियारपुर-बाढ़ के बीच घटी घटना, मृतक की पहचान रंजीत कुमार के रूप में हुई

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भीषण भीड़ और अव्यवस्था एक बार फिर यात्रियों की जान पर भारी पड़ी। भागलपुर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13415) में दम घुटने से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य यात्री बीमार हो गए। यह हादसा बख्तियारपुर और बाढ़ स्टेशनों के बीच ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के चलते हुआ।
मृतक की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिसमनचक गांव निवासी रंजीत कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन में सुबह से ही असहनीय भीड़ थी। सैकड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन में हुए थे, जिससे लोगों को खड़े रहने तक की जगह नहीं मिल रही थी।
बताया जा रहा है कि रंजीत कुमार सुबह पटना से अपने गांव लौट रहे थे, लेकिन अत्यधिक भीड़ और दमघुटू स्थिति के कारण ट्रेन में उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने चक्कर खाकर गिरने के बाद दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य तीन यात्रियों को भी बेचैनी, सांस लेने में तकलीफ और बेहोशी की स्थिति में देखा गया, जिन्हें स्थानीय स्टेशन पर प्राथमिक उपचार दिया गया।
घटना के बाद यात्रियों में रोष व्याप्त है। लोगों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि छुट्टियों और त्योहारी सीजन के बावजूद ट्रेनों में कोई अतिरिक्त डिब्बा नहीं जोड़ा गया है। वहीं, रेल अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है।
स्थानीय रेलवे अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज