बाराबंकी की प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग, बड़ा हादसा टला - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाराबंकी की प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग, बड़ा हादसा टला

बाराबंकी,(राष्ट्र की परम्परा) जिले के उमरा औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी फैक्टरी आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी कर्मचारी बाहर निकलने में सफल रहे और कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे फैक्टरी परिसर से धुआं उठता देखा गया। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, हालांकि आग लगने के असली कारणों की पुष्टि के लिए जांच जारी है।

फैक्टरी प्रबंधन के अनुसार, घटना के समय परिसर में करीब 25 कर्मचारी मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन मानकों की भी जांच की जाएगी और यदि किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को उजागर करती है। फिलहाल दमकल कर्मियों ने फैक्टरी के आसपास की अन्य इकाइयों को भी सुरक्षित कर लिया है ताकि आग की लपटें अन्य फैक्ट्रियों तक न पहुंच सकें।