ग्वालियर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क),
ग्वालियर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में कांवड़ यात्रा पर निकले चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना मंगलवार देर रात उस समय हुई जब श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर पैदल यात्रा कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास हुआ, जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने पैदल चल रहे छह कांवड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मृत श्रद्धालुओं की पहचान भिंड जिले के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है, जो कांवड़ यात्रा के तहत हर साल की तरह इस वर्ष भी भोलेनाथ को जल चढ़ाने जा रहे थे। दो घायल श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में कार चालक की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

ग्वालियर जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है और प्रशासनिक स्तर पर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।