प्रशासनिक लापरवाही से योजना को लगा झटका

बरगदवां राजा से वन ग्राम बीट नर्सरी तक अधूरा संपर्क मार्ग बना ग्रामीणों की मुसीबत का कारण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदवां राजा से होकर वन ग्राम बीट नर्सरी तक जाने वाला संपर्क मार्ग उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के दूरस्थ और वन क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की पहल युद्ध स्तर पर की जा रही है। इस क्रम में वन ग्रामों को पक्की सड़कों से जोड़ने का कार्य शुरू किया गया है ताकि वहां के लोगों को आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं में सहूलियत मिल सके।लेकिन जमीनी हकीकत इससे विपरीत नजर आ रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत बरगदवां राजा से वन ग्राम बीट नर्सरी तक बनने वाला इंटरलॉकिंग मार्ग ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है। कुछ दूरी तक इंटरलॉकिंग ईंटें बिछाई गईं, लेकिन उसके बाद काम को रोक दिया गया। सड़क अधूरी पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में सड़क पर कीचड़ और जलभराव की स्थिति बन गयी है। जिससे स्कूली बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और मरीजों को विशेष रूप से परेशानी हो रही है। कई बार वाहन फंस जाते हैं, और लोगों को पैदल ही कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने बिना किसी सूचना के निर्माण कार्य बंद कर दिया और महीनों से दोबारा काम शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इस लापरवाही से सरकार की अच्छी योजनाएं जमीनी स्तर पर दम तोड़ती नजर आ रही हैं।ग्राम वासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य दोबारा शुरू नही नही कराया गया और अधूरी सड़क पूरी नही की गई तो वे धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं, कुछ जनप्रतिनिधियों का कहना है कि कार्य में ठेकेदार की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी है और मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की जाएगी।अब देखने वाली बात यह है कि क्या जिला प्रशासन औऱ सम्बन्धित विभाग इस गम्भीर समस्या को गम्भीरता से लेते है या नही ।अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो यह सरकार की छवि को भी नुकसान पहुंचा सकता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां लोग वर्षों से विकास की राह देख रहे हैं। ग्रामीणों ने इस अहम समस्या की ओर विभागीय उच्चाधिकारियों सहित जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र अधूरी सड़क को शीघ्र पूर्ण कराये जाने की मांग की है। साथ ही सम्बन्धित ठेकेदार पर कार्यवाही हो, कार्य की गुणवत्ता की जांच हो वन ग्रामों को पूरी तरह संपर्क मार्ग से जोड़ने की मांग की है।
इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन से पूछे जाने पर उन्होंने ताया की मामला मेरे संज्ञान में नही है। जांच करा कर बंद पड़े कार्य को अति शीघ्र शुरू करा दिया जायेगा।