महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। शासन द्वारा प्रदेश के सभी ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय भुगतान कर दिया गया है, लेकिन विकासखंड सदर महराजगंज के 23 ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय बिना किसी पूर्व सूचना रोक दिया गया है। इस अन्यायपूर्ण कार्यवाही से नाराज ग्राम रोजगार सेवकों ने विकास खंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। ग्राम रोजगार सेवकों ने आरोप लगाया कि न उन्हें किसी प्रकार की जानकारी दी गई और न ही स्पष्ट कारण बताया गया कि उनका मानदेय क्यों रोका गया है। ग्राम रोजगार सेवकों ने कहां कि यदि जल्द ही उनकी बातें नहीं सुनी गई और मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो वे अपनी समस्या को जिलाधिकारी तक पहुंच कर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।
ग्राम रोजगार सेवकों ने यह भी कहा कि वे ग्रामीण विकास और शिक्षा से जुड़ी अहम योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिलेगा तो वे अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई व अपने परिवार का भरण- पोषण कैसे करेंगे। उन्होंने शीघ्र मानदेय भुगतान की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि समय पर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।
इस दौरान ब्रह्मानंद जिला अध्यक्ष ग्राम रोजगार सेवक संघ, जितेंद्र, चिन्नू प्रसाद, ओम प्रकाश आर्य, सतीश कुमार, संगीता गुप्ता, राकेश, दिनेश कुमार ,प्रमोद विश्वकर्मा, वंदना पटेल, सुरेश निषाद, कमलेश यादव, अकबर अली, सुनीता, रंजू पटेल, अंजली ,धीरेंद्र, बाबूराम, नागेंद्र चौधरी, सियाराम प्रसाद, सीमा पांडेय, राजेश वर्मा, राकेश, संगीता गुप्ता, अनीता देवी ,मदन प्रसाद, अंबिका प्रसाद ओम प्रकाश सिंह, जितेंद्र चौहान, राकेश पटेल, धर्मेंद्र आर्य , संतोष कुमार गुप्ता, असगर अली, परमजीत सहित तमाम ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहें।