
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)भारी बारिश के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब कोच्चि से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 2744 (A320, VT-TYA) लैंडिंग के दौरान रनवे से आगे निकल गई। मौसम की खराबी और गीले रनवे की वजह से यह घटना हुई, जिससे यात्रियों और विमान कर्मचारियों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान के तीन टायर लैंडिंग के दौरान फट गए, और आशंका है कि इंजन को भी क्षति पहुंची हो सकती है। हादसे के समय विमान में कुल 174 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। राहत की बात यह रही कि सभी यात्रियों को सुरक्षित टर्मिनल गेट तक पहुंचाया गया, और कोई घायल नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट ने कोच्चि से नियत समय पर उड़ान भरी थी और तय समयानुसार मुंबई पहुंची, लेकिन लगातार हो रही तेज बारिश और रनवे पर फिसलन के चलते विमान संतुलन खो बैठा और रनवे पार करते हुए आगे की ओर फिसल गया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयर इंडिया प्रबंधन की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में खराब मौसम और रनवे की स्थिति को जिम्मेदार माना जा रहा है, हालांकि विमान के तकनीकी पहलुओं की भी समीक्षा की जा रही है।
एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया, “हमारे पायलट्स ने स्थिति को कुशलता से नियंत्रित किया और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। एयरलाइंस यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।”
विमान को टर्मिनल तक पहुंचाने के बाद यात्रियों को बस के माध्यम से बाहर निकाला गया। फ्लाइट ऑपरेशंस कुछ देर के लिए प्रभावित रहे, लेकिन स्थिति को जल्दी सामान्य कर लिया गया।
इस घटना ने एक बार फिर मॉनसून सीज़न में उड़ानों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मौसम में अतिरिक्त सतर्कता और रनवे प्रबंधन को लेकर हवाई अड्डों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।