December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डाक विभाग का सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l डाक विभाग द्वारा 31 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
जिसके क्रम में जीराबस्ती गांव स्थित उप डाक घर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित दर्जनों महिला-पुरुषों को डाक विभाग से होने वाले लाभ तथा डाक घर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक रविंद्र शाह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का शपथ दिलाया। साथ ही डाक विभाग से सुकन्या समृद्धि योजना, सुमंगला योजना, स्वच्छ अभियान, कन्या पढ़ाओ योजना आदि विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारियां दी।
उन्होंने कहा कि लड़कियां बोझ नहीं हहोतl बल्कि बुढ़ापे में मां-बाप के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करती है। उनके लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने डाक विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का संचालन प्रारम्भ किया है। आप सभी इस योजना का लाभ लें।
कार्यक्रम में गिरीश तिवारी ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर बच्चे को शिक्षित करना हम सभी का परम कर्तव्य है। ताकि भविष्य में आगे चलकर हमारे नौनिहाल बच्चे गांव से शहर एवं देश-विदेश तक भारत का नाम रोशन करें। इसलिए सभी को जिम्मेदारी पूर्वक समय से स्कूल भेजना जरूरी है ।
इस मौके पर राघवेंद्र सागर, अमित वर्मा, राकेश सिंह, अशोक यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टाइगर तिवारी, विष्णु देव तिवारी, अरविंद पांडे, शंकर लाल, सुबोध सिंह, राहुल पांडे समेत सैकड़ों ग्रामवासी महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।