पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी पटना के बहुचर्चित पारस अस्पताल हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना पुलिस, एसटीएफ और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कोलकाता से मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह सहित आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कोलकाता के न्यू टाउन, आनंदपुर और अन्य इलाकों में की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तौसीफ उर्फ बादशाह के साथ-साथ नीशू, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, सचिन सिंह, भीम कुमार और एक महिला अपराधी अल्पना दास भी शामिल है। सभी पर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की साजिशन हत्या में शामिल होने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे और लगातार ठिकाने बदल रहे थे। पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली कि मुख्य शूटर तौसीफ पश्चिम बंगाल में छिपा हुआ है। इसके बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि चंदन मिश्रा की हत्या राजधानी के एक नामचीन निजी अस्पताल, पारस हॉस्पिटल में हुई थी। अपराधियों ने फिल्मी अंदाज़ में घुसकर चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे पूरे बिहार में सनसनी फैल गई थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ जारी है और हत्या के पीछे की साजिश, फंडिंग और नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।

पटना एसएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई कई दिनों की निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर की गई है। पुलिस इस केस को एक बड़ी कामयाबी मान रही है।