
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में देवरिया जनपद में शनिवार सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करना, मित्र पुलिसिंग को बढ़ावा देना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना रहा।अभियान के तहत सभी थानों पर थानाध्यक्षों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से सीधा संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने अवैध गतिविधियों, नाबालिग चालकों, मोडिफाइड साइलेंसर, तीन सवारी, तेज लाउडस्पीकर, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसे मुद्दों पर विशेष सतर्कता दिखाई।थानावार चेकिंग का संक्षिप्त विवरण: जनपद के विभिन्न 33 स्थानों पर कुल 573 व्यक्तियों और 357 वाहनों की जांच की गई।इस दौरान दो वाहनों का ई-चालान भी किया गया।जनता ने पुलिस के इस कदम की सराहना की और मॉर्निंग वॉक के दौरान मिल रही सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि आमजन में सुरक्षा शांति और विश्वास की भावना को मजबूत किया जा सके।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज