पकड़ी मोड़ के समीप हुई घटना, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

सीवान (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। महादेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी मोड़ के पास शनिवार को एक युवक की बाजार में कपड़े की खरीदारी के दौरान चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।

मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भिड़िया गांव निवासी हिरदयानंद प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि शनिवार को बाजार में कपड़े की खरीदारी करने गया था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे निशाना बनाते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद बढ़ा तनाव, सड़क जाम

घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

पुलिस का दावा: आपसी विवाद में हुई हत्या

मामले की गंभीरता को देखते हुए महादेवा थाना प्रभारी निर्भय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे। मृतक के पिता ने हत्या के पीछे रंजिश की आशंका जताई है और आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।