Monday, September 15, 2025
HomeUncategorizedमुख्य शूटर फरार, पुलिस ने पिता को उठाया

मुख्य शूटर फरार, पुलिस ने पिता को उठाया

पटना (राष्ट्र की परम्परा)। पारस अस्पताल में भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। हत्याकांड में शामिल शूटरों और अन्य आरोपियों की तलाश में पटना पुलिस ने शुक्रवार रातभर शहर के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की।

इस सनसनीखेज हत्याकांड का मुख्य शूटर तौसीफ राजा उर्फ बादशाह बताया जा रहा है, जो मूल रूप से पटना का निवासी है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बादशाह की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने छापेमारी के दौरान बादशाह के पिता को हिरासत में लेकर थाने लाया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि पिता को बेटे के ठिकाने की जानकारी हो सकती है।

पुलिस टीम ने बताया कि बादशाह का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और तकनीकी निगरानी के माध्यम से उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास जारी है। शहर में जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि बीते दिनों दिनदहाड़े पारस अस्पताल में दाखिल चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से राजधानी में दहशत का माहौल है। पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments