
अलीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
आगरा-दिल्ली यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ्तार में जा रही एक निजी डबल डेकर बस एक चलते ट्रक से पीछे से टकरा गई। इस टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 अन्य यात्री घायल हो गए। मृतकों में बस चालक भी शामिल है।
हादसा उस समय हुआ जब बस कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संभवतः बस चालक को झपकी आ गई थी, जिससे बस ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री सीटों में फंस गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेसवे की एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी और गैस कटर की मदद से क्षतिग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया।
सीओ वरुण सिंह ने कहा कि “हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है।”
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, तस्वीरों से खुला बड़ा राज
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा