Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedविदेशी नागरिकों की बोधगया में गिरफ्तारी: मारपीट व हत्या की कोशिश का...

विदेशी नागरिकों की बोधगया में गिरफ्तारी: मारपीट व हत्या की कोशिश का मामला

गया /बिहार | (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चार वियतनामी नागरिकों को मारपीट और हत्या की कोशिश के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बोधगया पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार को विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी वियतनाम के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं। इनकी पहचान वान सांग, वन कांन सन्ह, तृण थान ह्यू और वान त्वां हुंनह के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी कुछ समय से बोधगया क्षेत्र में रह रहे थे और एक स्थानीय विवाद में इनका नाम सामने आया।

जानकारी के मुताबिक, इन वियतनामी नागरिकों पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय निवासियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद किया और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले को हत्या की कोशिश की श्रेणी में दर्ज कर जांच शुरू की।

बोधगया थानाध्यक्ष के अनुसार, “चारों विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामला संवेदनशील होने के कारण जांच में कूटनीतिक पहलुओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। विदेशी दूतावास को इस मामले की जानकारी दे दी गई है।”

घटना के बाद से बोधगया क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस स्थानीय होटलों, गेस्ट हाउसों और विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच भी कर रही है। बोधगया जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर विदेशी नागरिकों की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता ने स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

अभी तक की कार्रवाई:चारों वियतनामी नागरिक गिरफ्तार ,हत्या की कोशिश और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज,पुलिस की टीम कर रही गहन पूछताछ ,विदेश मंत्रालय व दूतावास को भेजी गई सूचनाघटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारी भी पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस पूरे विवाद की असली वजह सामने आ पाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments