
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार की सुबह बरहज थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। घटना पैना से करूअना मार्ग की है, जहां ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान ग्राम मरकड़ा निवासी हरि प्रकाश (45 वर्ष), पुत्र विदेशी प्रसाद के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव की पहचान कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया भेज दिया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस इसे संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौत कैसे हुई—यह हादसा था, आत्महत्या या फिर कोई साजिश? पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और मौके की सघन छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं, वहीं परिजन भी गहरे सदमे में हैं। पुलिस द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखकर तफ्तीश की जा रही है।
