
कानपुर।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
कानपुर नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) हरिदत्त नेमी के निलंबन के मामले में बड़ा प्रशासनिक फैसला सामने आया है। राज्य सरकार ने हरिदत्त नेमी का निलंबन आदेश वापस ले लिया है और उन्हें पुनः सेवा में बहाल कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव IAS आर्यका आखौरी द्वारा मंगलवार को यह आदेश जारी किया गया, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर श्री नेमी के निलंबन को समाप्त किया जाता है।
गौरतलब है कि CMO हरिदत्त नेमी को पूर्व में कुछ गंभीर अनियमितताओं और प्रशासनिक लापरवाही के आरोपों के चलते निलंबित किया गया था। इस निर्णय के बाद स्वास्थ्य विभाग के अंदर और मेडिकल बिरादरी में खलबली मच गई थी।
लेकिन अब शासन स्तर पर की गई समीक्षा में श्री नेमी के विरुद्ध लगाए गए आरोपों पर पुनर्विचार के बाद यह निर्णय लिया गया है कि उनके निलंबन का कोई औचित्य शेष नहीं है, और उन्हें तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाता है।
सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला कानूनी पहलुओं और सेवा नियमों की समीक्षा के बाद लिया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि श्री नेमी आगामी आदेश तक अपनी पूर्व तैनाती अथवा अन्य निर्दिष्ट स्थान पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
यह निर्णय कानपुर के स्वास्थ्य महकमे में एक नई हलचल का कारण बन सकता है, क्योंकि पूरे मामले को लेकर पहले ही राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर काफी बहस छिड़ चुकी है।