
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बरहज ने क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने एवं चोरी हुए सामानों की बरामदगी के लिए क्षेत्राधिकारी बरहज को ज्ञापन सौपा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि विगत एक वर्षों में आधा दर्जन से अधिक परिषदीय विद्यालयों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें विद्यालय में रखे हुए सामान गैस सिलेंडर, टीवी, माइक, खाद्यान्न, बर्तन, अभिलेख सहित अन्य आवश्यक सामग्री सम्मिलित है। चोरी होने के बाद विद्यालय में पठन-पाठन सहित अन्य शासकीय कार्य प्रभावित हो जाता है, जिससे विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र दोनों परेशान रहते हैं। कंपोजिट विद्यालय करायल उपाध्याय, पी.एम. श्री कंपोजिट विद्यालय महेन, प्राथमिक विद्यालय करजहां में दो दो बार चोरी हो चुकी है वहीं प्राथमिक विद्यालय खड़ेसर, प्राथमिक विद्यालय बेलडाड़, फ़कईपुर, पैना पूरब सहित कई विद्यालयों में चोरी हो चुकी है। प्रधानाध्यापक द्वारा एफ. आई. आर. दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने क्षेत्राधिकारी बरहज को ज्ञापन देकर मांग की है कि बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए विद्यालयों से चोरी हुए सामान की बरामदगी कराई जाए। इस दौरान ब्लॉक मंत्री आशुतोष शाह, कोषाध्यक्ष विजय खरवार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, उमेश चंद, संजय प्रजापति, महातम लाल, ओमप्रकाश अकेला, लक्ष्मण यादव, यशवंत यादव, विजय मल चौहान, संजय कुमार, शिववचन सिंह यादव, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
भाजपा ने राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, 9 सितंबर को होगा चुनाव
झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा