July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

गोरखपुर,(राष्ट्र की परम्परा)। रेलवे बस स्टैंड पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब परिसर में खड़ी एक सरकारी बस अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते बस से धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस स्टैंड परिसर में खड़ी परिवहन निगम की एक बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस धूं-धूं कर जल उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसे पास खड़ी अन्य गाड़ियों से अलग करने में कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

अफरा-तफरी के बीच तुरंत बुलाया गया दमकल दल
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि बस में उस वक्त कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

आग लगने के कारणों की हो रही जांच
फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन परिवहन विभाग और दमकल विभाग की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, रिपोर्ट के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।

यात्रियों को हुई असुविधा
घटना के कारण बस अड्डे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और अव्यवस्था का माहौल रहा। कुछ रूटों की बसें प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रशासन ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर परिचालन सामान्य करने का प्रयास किया।

प्रशासन सतर्क, सुरक्षा जांच के आदेश
इस घटना के बाद परिवहन विभाग ने सभी बसों की सुरक्षा जांच के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।