Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedसुबह-सवेरे पुलिस का 'मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान', 345 व्यक्तियों व 226 वाहनों...

सुबह-सवेरे पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’, 345 व्यक्तियों व 226 वाहनों की हुई जांच

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के नेतृत्व में आज सुबह 5 बजे से 8 बजे तक जिलेभर में ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’ चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखना रहा।अभियान के तहत सभी थानाध्यक्षों ने स्थानीय स्तर पर आम नागरिकों से मुलाकात की, छोटे-मोटे विवादों को सामुदायिक रूप से सुलझाया और मित्र पुलिसिंग की भावना को बढ़ावा दिया। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग, चोरी की गाड़ियों की पहचान, तीन सवारी व नाबालिग चालकों पर कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ व असलहों की जांच जैसे बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरती गई।जनमानस को इस अभियान की जानकारी दी गई, जिसे नागरिकों ने सराहा और मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया।कुल 16 स्थानों पर चेकिंग ,345 व्यक्तियों व 226 वाहनों की जांच, 5 वाहनों का ई-चालान ,थाना श्रीरामपुर, सलेमपुर, बनकटा व खुखुन्दू जैसे क्षेत्रों में रही अधिक सक्रियता देवरिया पुलिस द्वारा ऐसी पहल जनसुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने में सहायक साबित हो रही है। पुलिस विभाग ने आगे भी इस अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प जताया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments