Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedसावन की पहली सोमवारी पर देशभर में शिवभक्ति का उमड़ा जनसैलाब –...

सावन की पहली सोमवारी पर देशभर में शिवभक्ति का उमड़ा जनसैलाब – कांवरियों से गूंज उठी शिव नगरी

सुलतानगंज/देवघर/देशभर से (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
सावन महीने की पहली सोमवारी के पावन अवसर पर सोमवार को देशभर में शिवभक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। विशेषकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम और बिहार के सुलतानगंज में भक्तों का जनसागर उमड़ पड़ा। रविवार शाम से ही कांवरियों के जत्थे सुलतानगंज पहुंचने लगे और सोमवार सुबह उत्तरवाहिनी गंगा का पवित्र जल भरकर “बोल बम”, “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ देवघर की ओर कूच कर गए।

श्रावणी मेले में उमड़ा जनसैलाब

श्रावणी मेला 2025 के तहत कांवरियों की आस्था देखते ही बन रही है। सुलतानगंज का नमामि गंगे घाट सोमवार को श्रद्धालुओं से भर गया, जहां भक्तों ने पूरी रात कतार में बिताकर प्रातःकाल जल भरने की परंपरा निभाई। इस पवित्र जल को लेकर कांवरिये लगभग 105 किमी की पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।

बोल-बम के नारों से गूंजे रास्ते

रविवार रात से ही सुलतानगंज से देवघर की ओर जाने वाले रास्तों पर कांवरियों की लंबी कतार लग गई थी। श्रद्धालु भगवा वस्त्रों में, कंधों पर कांवर लिए नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे। पूरे रास्ते में जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं, जहां भक्तों को जलपान, विश्राम और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है।

देशभर में शिवालयों में उमड़ी भीड़

देश के अन्य प्रमुख शिवधामों – काशी विश्वनाथ (वाराणसी), महाकालेश्वर (उज्जैन), केदारनाथ (उत्तराखंड), सोमनाथ (गुजरात), त्र्यंबकेश्वर (महाराष्ट्र), बैजनाथ (हिमाचल प्रदेश), ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश) सहित अनेक स्थानों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भोर में ही स्नान कर मंदिरों में बेलपत्र, धतूरा, दूध और गंगाजल से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

श्रावणी मेले और सोमवारी की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सुलतानगंज और देवघर में ड्रोन से निगरानी, सीसीटीवी, मेडिकल टीम, महिला सुरक्षा दल, QRT और जल वितरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक को भी कांवर यात्रा के लिए डायवर्ट किया गया है।

शिवभक्ति में डूबा भारत

सावन की पहली सोमवारी को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। टीवी चैनलों, सोशल मीडिया और मंदिरों में सुबह से ही भजन-कीर्तन और शिव महिमा का गुणगान हो रहा है। भक्तों का कहना है कि सावन में बाबा का एक जल चढ़ाना भी सारे पाप हर लेता है और जीवन को सुख, समृद्धि, आरोग्यता से भर देता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments