
Rkpnews
सलेमपुर/देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक विजयलक्ष्मी गौतम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
रविवार को “सलेमपुर गैंग” नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें यह दावा किया गया कि “सलेमपुर कोतवाली के ठीक सामने राज्य मंत्री ने 9 करोड़ रुपये की जमीन लिखवाई है।” इस पोस्ट ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने इसे पूरी तरह निराधार, भ्रामक और उनकी सार्वजनिक छवि को ठेस पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने सलेमपुर कोतवाली में एक प्रार्थनापत्र देकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 356(2) तथा सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी का कहना है कि—
“पोस्ट की सत्यता और अकाउंट चलाने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर बेबुनियाद प्रचार और आरोपों के खिलाफ कब और कैसे प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। वहीं, मंत्री समर्थकों ने इस मामले को साज़िशन छवि धूमिल करने की कोशिश बताया है।
जांच जारी है, पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।
More Stories
दो स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु
उत्पीड़न से दुखी होकर लेखपाल ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत के विरोध में लेखपाल संघ का हड़ताल व धरना प्रदर्शन
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु