देवरिया कोतवाली क्षेत्र के मेहड़ा पुरवा के पास हुआ हादसा, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निभाई सक्रियता
देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर स्थित मेहड़ा पुरवा के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देवरिया से गोरखपुर की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार चार पहिया कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार गोल्डेन पासवान व उनकी पत्नी, जो कि थाना महुआडीह क्षेत्र के निवासी हैं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद जब कार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी सड़क किनारे खड़ी एक अपाचे मोटरसाइकिल से उसकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अपाचे बाइक कार के साथ फंसकर कुछ दूरी तक घिसटती चली गई, जिससे वाहन को भारी क्षति पहुंची।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। दोनों घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वहीं, पुलिस द्वारा घटनास्थल से चार पहिया कार व दोनों दोपहिया वाहनों को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कार चालक हादसे के वक्त नशे में तो नहीं था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन की मांग की जा रही है।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी