
शौचालय की गंदगी पर जताई नाराजगी, साफ-सफाई और व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।
श्रावण मास और प्रथम श्रावणीय सोमवार के दृष्टिगत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को जनपद के ऐतिहासिक कटहरा शिव मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और बेहतर प्रबंधन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मंदिर के मुख्य परिसर, यात्री निवास और आसपास की दुकानों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को व्यवस्थित और अनुशासित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर में स्थित शौचालय में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सफाई सुनिश्चित कराने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
डीएम ने मंदिर में भीड़ को देखते हुए पेयजल प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश दिए और अमृत सरोवर में जल की कमी को गंभीरता से लेते हुए जल भरवाने का आदेश भी दिया। साथ ही उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निष्क्रिय पड़े सीसीटीवी कैमरों को तत्काल क्रियाशील कराने का निर्देश दिया।
मंदिर प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और समुचित संचालन हेतु उन्होंने एसडीएम सदर को जिम्मेदारी सौंपी।
निरीक्षण के पूर्व जिलाधिकारी ने भगवान शिव का दर्शन कर विधिवत पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया तथा जिलेवासियों के सुख, शांति और मंगल की कामना की।
उल्लेखनीय है कि कटहरा शिव मंदिर जनपद के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है, जहां सावन के प्रत्येक सोमवार को मध्य रात्रि 12 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग जाती हैं। साधु-संतों की पूजा के उपरांत मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी