
मुजफ्फरनगर (राष्ट्र की परम्परा)।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जातीय भेदभाव से जुड़ा एक और चिंताजनक मामला सामने आया है। जिले के एक गांव में पांच लोगों ने एक दलित युवक को कथित तौर पर बुरी तरह पीटा और उस पर जातिगत अपमानजनक टिप्पणी की। घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना शनिवार की शाम उस वक्त हुई जब दलित युवक गांव के बाहर स्थित एक सार्वजनिक स्थल पर मौजूद था। तभी गांव के कुछ दबंग युवक वहां पहुंचे और किसी पुरानी रंजिश को लेकर उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हमले के दौरान आरोपियों ने उसे जाति सूचक गालियां भी दीं और धमकी दी कि “अपनी औकात में रहो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।”
पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (मारपीट), 504 (अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी:
घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया, “पीड़ित की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई की गई है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एससी/एसटी सेल को सौंप दी गई है।”
पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल:
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है। परिजनों का कहना है कि गांव में पहले भी जातिगत भेदभाव की घटनाएं होती रही हैं लेकिन यह हमला बेहद गंभीर था। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित को सुरक्षा देने की मांग की है।
सामाजिक संगठनों ने की कार्रवाई की मांग:
घटना की जानकारी मिलने के बाद कई सामाजिक संगठनों ने विरोध जताया है और जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दलित संगठनों का कहना है कि अगर ऐसे मामलों में समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो यह समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करेगा।
प्रशासन सतर्क:
इस बीच जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी