
(संत कबीर नगर से नवनीत मिश्र की रिपोर्ट)
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के लहुरादेवा गांव के उसरी पुरवा में एक आश्चर्यजनक घटना के चलते ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बृजेश यादव और शैलेश यादव के मकान के पीछे अचानक लगभग 8 फीट गहरा गड्ढा बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों के अनुसार जमीन धंसने की सूचना पर आसपास के लोग बाहर निकले तो देखा कि घर के पीछे की मिट्टी धंस चुकी थी। गड्ढा देखने के लिए जुटी भीड़ में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ लोगों ने इसे भू-गर्भीय हलचल से जोड़कर देखा, तो कुछ ने बारिश या कमजोर मिट्टी को इसका कारण बताया।
गड्ढे के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों ने अन्य लोगों को वहां न जाने की अपील की और आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बरतने को कहा। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जांच की मांग की है।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी