आज कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति को और अधिक सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र भटवलिया पर स्थापित पुराने और जर्जर हो चुके 33 केवी ब्रेकर एवं पैनल को बदला जा रहा है। इस तकनीकी कार्य के चलते दिनांक 13 जुलाई 2025 को सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उक्त शटडाउन अवधि के दौरान भटवलिया उपकेंद्र से जुड़े वाटर वर्क्स, पुलिस लाइन, कचहरी, साउथ और वेस्ट फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति पूर्णतः ठप रहेगी।

इस संबंध में अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि यह कार्य अत्यंत आवश्यक है, ताकि आने वाले समय में निर्बाध विद्युत सेवा दी जा सके। जर्जर हो चुके ब्रेकर और पैनल से न केवल विद्युत आपूर्ति में रुकावट आती है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह खतरनाक हो सकता है।

उन्होंने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस निर्धारित शटडाउन के पहले अपने आवश्यक कार्य जैसे पानी की टंकी भरना, चार्जिंग, आवश्यक घरेलू या व्यावसायिक कार्य आदि पूर्ण कर लें, ताकि बिजली कटौती से असुविधा न हो।