July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कसमापुर में युवक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) खेजुरी थाना क्षेत्र के कसमापुर गांव में शनिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब 19 वर्षीय युवक नीतीश कुमार पुत्र प्रेमचंद राम पर आधा दर्जन हमलावरों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है, वहीं पीड़ित परिजनों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

नीतीश कुमार अपने घर पर थे, तभी दोपहर करीब ढाई बजे उनके मोबाइल पर एक संदिग्ध कॉल आया। कॉलर ने किसी बहाने से उन्हें बाहर बुलाया। जैसे ही नीतीश बुलाए गए स्थान पर पहुंचे, वहां घात लगाए बैठे छह लोगों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने पहले गालियां दीं, फिर लात-घूंसों और मुक्कों से उनकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई।

शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह घायल नीतीश को वहां से उठाया और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना के बाद से पीड़ित परिवार भय और गुस्से में है। परिजनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुट गई है। हमलावरों की शिनाख्त कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।गांव में दहशत का माहौलइस हमले के बाद से कसमापुर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने भी घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्राथमिक जांच में सामने आया मोबाइल कॉल का रहस्य
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नीतीश को जिस नंबर से फोन आया था, उसकी जांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि हमलावरों ने साजिश के तहत पहले से योजना बनाकर उन्हें फंसाया। पुलिस बोले:मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा।