July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन


सनातन धर्म की रक्षा में दिए गए बलिदान को किया स्मरण

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष यात्रा का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य गुरु महाराज के बलिदान, जीवन और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना है। यह स्मृति यात्रा नवंबर माह में प्रदेशभर में निकाली जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,

“गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र और सनातन धर्म की अस्मिता की रक्षा के लिए था। उन्होंने मुगलों की अत्याचारपूर्ण नीतियों के विरुद्ध खड़े होकर धर्म और मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा न केवल श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को गुरु महाराज के अद्वितीय बलिदान और आदर्शों से प्रेरणा लेने का भी अवसर प्रदान करेगी।

कार्यक्रम में मौजूद संतों, गुरुद्वारा प्रतिनिधियों और विभिन्न समुदायों के सदस्यों ने भी गुरु तेग बहादुर महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार की प्रतिबद्धता दोहराई। यात्रा के माध्यम से 350 वर्षों के इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए विशेष झांकियां, प्रदर्शनियां और सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस यात्रा में सहभागी बनें और गुरु महाराज के आदर्शों को आत्मसात करें।