
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में लूट के कई मामलों में वांछित दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा, जिनमें से एक बदमाश को पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी है। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, खुखुंदू थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम मुसैला-मगहरा मार्ग पर दोघड़ा गांव के समीप संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मगहरा की ओर से एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों बदमाश घबरा गए और बाइक को मोड़कर दोघड़ा छठ घाट के कच्चे रास्ते की ओर भागने लगे।
भागने के दौरान उनकी बाइक झाड़ियों में फंस गई और वे गिर पड़े। इसके बाद दोनों बदमाश छठ घाट पर स्थित पेड़ की आड़ लेकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार दोनों अभियुक्त लूट के कई मामलों में वांछित थे। मौके से एक तमंचा, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। घायल बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे अभियुक्त से पूछताछ जारी है।
इस मुठभेड़ को पुलिस अधीक्षक ने टीम की बड़ी कामयाबी बताया और पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की बात कही है।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज