July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

‘मिशन शक्ति फेज-05’ और ‘शक्ति दीदी’ अभियान के तहत किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता को लेकर चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति फेज-05’ अभियान के तहत जनपद देवरिया में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद के सभी थानों की एंटी रोमियो व ‘मिशन शक्ति दीदी’ टीमों ने विभिन्न स्थानों पर महिलाओं व किशोरियों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
इस क्रम में थाना बघौचघाट की महिला आरक्षी वंदना यादव एवं अंकित मिश्रा, थाना भलुअनी की महिला आरक्षी रंजना यादव, थाना खामपार की महिला आरक्षी ममता यादव, तथा थाना रुद्रपुर की महिला आरक्षी रागिनी मौर्य द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूलों, कस्बों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर महिलाओं व छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान डॉयल-112, हेल्पलाइन-181, वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, सीएम हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेंटर-181, स्वास्थ्य सेवा-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि नंबरों से अवगत कराया गया। साथ ही सुरक्षा से संबंधित टेम्पलेट्स भी वितरित किए गए, जिससे किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त की जा सके।जनपद के सभी थानों की एंटी रोमियो टीमों ने भी मंदिरों, विद्यालयों, भीड़भाड़ वाले बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं से संवाद स्थापित किया और उन्हें निर्भीक होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।देवरिया पुलिस का यह अभियान महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है, जिससे न केवल महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि किसी भी प्रकार की आपत्ति में वे तत्परता से आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकेंगी।