
550 व्यक्तियों व 307 वाहनों की हुई चेकिंग, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा गुरुवार की सुबह 5 बजे से 8 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाना और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से अपराध पर नियंत्रण स्थापित करना रहा।इस अभियान के तहत जनपदीय पुलिस के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आमजन से संवाद किया और संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों तथा गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखते हुए तलाशी व पूछताछ की। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, तीन सवारी, नाबालिग चालकों, मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों, अवैध असलहों, मादक पदार्थों, और महिलाओं-बच्चियों पर फब्तियां कसने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की गई।पुलिस द्वारा जनसामान्य को इस अभियान की विशेषताओं से अवगत कराया गया, जिसे आम नागरिकों ने सराहा। मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर नागरिकों ने संतोष व्यक्त किया।
थानावार चेकिंग का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:कोतवाली, रामपुर कारखाना: 64 व्यक्ति, 22 वाहन ,तरकुलवा, बघौचघाट, ,महुआडीह: 75 व्यक्ति, 44 वाहन ,रुद्रपुर, गौरीबाजार, मदनपुर: 94 व्यक्ति, 48 वाहन ,एकौना, सलेमपुर, लार: 66 व्यक्ति, 45 वाहन ,खुखुन्दू, बरियारपुर, भाटपाररानी: 65 व्यक्ति, 41 वाहन ,भटनी, बनकटा, खामपार: 63 व्यक्ति, 39 वाहन ,श्रीरामपुर, बरहज, मईल: 82 व्यक्ति, 51 वाहन ,भलुअनी, सुरौली: 41 व्यक्ति, 17 वाहन कुल परिणाम:
जनपद के 36 स्थानों पर कुल 550 व्यक्तियों एवं 307 वाहनों की चेकिंग की गई। 05 वाहनों का ई-चालान कर नियम उल्लंघन पर कार्रवाई की गई।पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कहा कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व