July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क के किनारे जमा पानी में डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम

(महाराजगंज से सतीश पाण्डेय की रिपोर्ट)

महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब सड़क किनारे जमा बरसाती पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना परसा मलिक थाना क्षेत्र के बघेला नाला के पूरब स्थित एक आवासीय प्लॉट के पास हुई।
प्राप्त समाचार के अनुसार, राहगीरों ने सुबह लगभग 9 बजे सड़क के किनारे पानी में एक व्यक्ति को पड़े देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर उपनिरीक्षक अभिषेक जायसवाल, मनोज कुमार सिंह, आदर्श सिंह, रामजीत एवं डायल 112 की टीम से हरिशंकर पाण्डेय पहुंचे और पानी में डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला। शव की पहचान के लिए पुलिस ने फोटो को आस-पास के थानों व चौकियों के अलावा सोशल मीडिया ग्रुपों में साझा किया।
करीब एक घंटे बाद मृतक की पहचान शीश महल ग्राम पंचायत निवासी मनोज प्रजापति 35 वर्ष पुत्र सर्वजीत प्रजापति के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, मनोज मानसिक रूप से अस्वस्थ्य था और उसका इलाज भी चल रहा था। वह गुरुवार सुबह अचानक घर से लापता हो गया था, जिसकी तलाश परिजन कर ही रहे थे कि इसी बीच उसका शव बरामद हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मनोज साईकिल से सेखुआनी की ओर से नौतनवां की ओर जा रहा था। वह सड़क के किनारे साईकिल खड़ा कर जमा बरसाती पानी में कूद गया। जब तक लोग उसे बाहर निकालते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की, परंतु परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने का अनुरोध किया। पुलिस ने पंचनामा सहित आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव ले गए।
इस सन्दर्भ में उपनिरीक्षक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि परिजन शव का पीएम नहीं करवाना चाहते थे। जिसका पंचनामा भरकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की प्रकिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।